Friday, 14 April 2017

फैशन: फिल्म स्टार्स से राजनीतिक स्टार्स तक


फैशन” यह शब्द कानों में पड़ते ही जैसे लोगों के ज़ेहन में रेम्प पर थिरकती मॉडल, रंग-बिरंगी लाइट्स और कटे-पिटे कपड़े ही आते हैं. जबकि आज के इस आधुनिक समाज में वास्तविकता इससे कोसों दूर हो चुकी है. आज फैशन रेम्प, टीवी और फिल्मों से आगे बढ़ कर आम लोगों के बीच पहुँच चूका है. सिर्फ आम लोग ही नहीं आज के राजनेता खादी कुरता-पाजामा से कोसों दूर डिज़ाइनर पोशाक की तरफ आ चुके हैं. एक ज़माना था जब आमलोग फिल्म स्टार्स के ड्रेसिंग स्टाइल की कॉपी करते थे और उन्हें ही अपना फैशन लीडर मानते हैं. लेकिन आज हम देखें तो फैशन के मामले में लोगों का रूझान नेताओं की तरफ भी होने लगा है. क्यूंकि इन्होने खादी त्याग कर डिज़ाइनर वियर की तरफ आ गए हैं, या यों कहें कि डिज़ाइनर खादी की तरफ आ गए हैं.  वैसे राजनेता तो पहले भी अपनी ड्रेसिंग का ख़ास ध्यान रखते थे. पुराने ऐसे कई राजनेता इसके उदाहरण हैं जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए प्रसिद्द थे. इनमे कुछ नाम हैं शरद पवार, रामविलास पासवान, सोनिया गांधी.

जहाँ शरद पवार का स्टाइल स्टेटमेंट उनकी सफ़ेद सफारी सूट हुआ करती थी, तो वही रामविलास पासवान का बंद गला कोट आज भी उनकी शान बनी हुई है. दरअसल बंद गला कोट को एक और नाम से भी जाना जाता है, “नेहरु कॉलर कोट”. अब आप इस कोट का दूसरा नाम सुनते ही आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि राजनेताओं में स्टाइल स्टेटमेंट कितनी पुरानी है. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर जवाहर लाल नेहरु के नाम से ये स्टाइल ही प्रसिद्द हो गया. अगर आपको नेहरु जी का ड्रेसिंग स्टाइल याद होगा तो उनका गुलाब रखने का स्टाइल हम कभी नहीं भूल सकते. यहाँ हम कह सकते हैं कि वो भी एक फैशन आइकॉन या फैशन लीडर थे.
दरअसल नेहरु जी जो पहनते थे उसे हम “चाइनीज़ कॉलर” कहते हैं लेकिन लोग इसे “चाइनीज़ कॉलर” से ज्यादा इसे “नेहरु कॉलर” के नाम से जानते हैं. साथ ही अगर आप सोनिया गांधी के साड़ी पर ध्यान देंगे तो पायेंगे कि उनका स्टाइल भी बहुत लोकप्रिय हुआ था. वो उनकी कॉटन की गाढे रंग की बॉर्डर वाली साड़ी जिसमे हलके हलके से प्रिंट हुआ करते थे. ऐसे कई और उदाहरण मिल जायेंगे जिसमे आपको राजनेता का बदलता परिवेश और उनका फैशन स्टेटमेंट दीखता है.


अगर हम थोडा पीछे जाएँ तो लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी का जैकेट बहुत लोकप्रिय हुआ था. इतना ही नहीं उसकी बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी थी. बाज़ार में हर तरफ मोदी जी के स्टाइलिश जैकेट नज़र आने लगे थे. हर इ-कॉमर्स वेबसाइट पर मोदी जी कि जैकेट नज़र आती थी. इतना ही नहीं मोदी जी का एक सूट भी बहुत न्यूज़ में रहा था जिसपर उनका पूरा नाम लिखा हुआ था. मोदी जी का हाफ स्लीव कुरता तो हर किसी ने देखा ही होगा. वैसे नरेन्द्र मोदी में बारे में कहा भी जाता है कि वो कपड़ों और फैशन के बहुत शौक़ीन हैं. साथ ही अपने लुक का ख़ास ख्याल भी
रखते हैं. अब हमारे प्रधानमंत्री जी के बाद नाम आता है उत्तरप्रदेश के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. उनका कपड़े पहनने का अंदाज़ तो सबने देखा होगा, एकदम अलग और अनोखा. उनके इस अंदाज़ के बात तो ऐसा लगने लगा है कि भगवा रंग भी फैशन में आ गया हो. आजकल हरतरफ भगवा रंग के हाफ स्लीव कुरतों की मांग अचानक बढ़ गयी है. बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी इसकी ज़बरदस्त मांग बढ़ गयी है और ये बाज़ार में चारों तरफ दिखने लगे हैं.


दरअसल फिल्म स्टार हो या राजनेता या फिर कोई आम आदमी, हर कोई अपने आप को अलग दिखाना चाहता है. हर व्यक्ति चाहे वो उच्च शिखर पर हो या निम्न, वो किसी भी प्रोफेशन से संबंध रखता हो लेकिन बांकियों से अलग दिखने की तमन्ना सबकी होती है. हर किसी का अपना एक अलग और अनोखा स्टाइल स्टेटमेंट होता है.

If you are confuse what should wear in which occasion, what should wear in which season or what will be the combination according to your color and figure or any other question in ur mind then get solution here. Mail me at styling.solutions@gmail.com